मनेंद्रगढ़ : मौसमी बिमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए लगाया जाएगा स्वास्थ्य शिविर: कलेक्टर

कलेक्टर जनदर्शन में 38 लोगों की सुनी समस्या
चिरमिरी निवासी दिव्यांग जोड़ो को मिलेगा एक लाख रूपए का प्रोत्साहन राशि

मनेंद्रगढ़,

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए, स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए समय सीमा में निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए वन, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से वर्मी कम्पोस्ट खाद हेतु मांग पत्र शीघ्र भेजने के लिए कहा और मांग के अनुरूप उठाव शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सहायक पंजीयक सहकारिता से जिले में रासायनिक दुकानों के सम्बंध में जानकारी ली तथा राजस्व अधिकारियों को दुकानों में जाकर लगातार जाँच करने के निर्देश दिये। लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये। वर्तमान में खेती-बाड़ी का सीजन चल रहा है। किसानों को सोसायटी के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जल जनित व मौसमी बिमारियों की रोकथाम एवं बचाव के लिए लोगो के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविर लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों के जीर्णाेद्धार कार्यों प्रगति की जानकारी ली और जितने भी कार्य पूर्ण हो गए है, उन्हे पोर्टल में अपडेट करने के लिए कहा है।
बैठक में मनेंद्रगढ़ संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नयनतारा तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैकरा, एसडीएम श्री अभिषेक सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण भगत, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी 38 लोगों की समस्या। चिरमिरी निवासी दिव्यांग जोड़े ने कलेक्टर से निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल समाजकल्याण विभाग के अधिकारी के माध्यम से योजना के तहत दिव्यांग जोड़ो को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दिलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर के त्वरित पहल से दिव्यांग जोड़ा हुआ खुश । उन्होंने कलेक्टर को दिया धन्यवाद।
समय सीमा की बैठक के पश्चात आयोजित जनदर्शन में लोगों ने विभिन्न शिकायतों और माँग से जुड़े आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। इसी तरह से ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा को 2 बच्चों को छात्रावास में भर्ती कराने और उन्हें निःशुल्क शिक्षा दिलाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *