शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय से लेकर कलेक्टर गेट तक साइकिल रैली भी निकाली गई। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा सरकार के द्वारा रेड रिबन काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें सुशासन दिवस पर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उपलब्धियों की चर्चा भी की गई। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को छात्र-छात्रा के मध्य सांझा किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद, संगोष्ठी में छात्रा-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल कार्यक्रम संयोजक एवं सदस्य सुश्री प्रभा मांझी, डॉ. दिनेश कुमार लहरी, डॉ. भारती रजक, के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता गण, कर्मचारीगण एवं छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे।
Digital For You