उत्तर बस्तर कांकेर : दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय कोदाभाट कांकेर में मनाया गया प्रवेशोत्सव

उत्तर बस्तर कांकेर,

समाचार हास्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजनांतर्गत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित उत्तर बस्तर कांकेर 27 जून 2023 :- जिले के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए ‘‘हास्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजनांतर्गत 20 जुलाई शाम 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप , नियम तथा शर्ते विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in     पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा अथवा अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास अटल नगर नवा रायपुर में उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।      आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रशिक्षण में लगभग 100 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा।  प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी, व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण व्यय विभाग द्वारा वहन किया जायेगा, यह प्रशिक्षण आवासीय है। प्रशिक्षण में छात्रावास एवं मेस की सुविधा भी निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत देने वाली संस्था द्वारा जॉच प्लेसमेंट की प्रक्रिया से प्रशिक्षण से संबंधित जांच भी उपलब्ध कराई जायेगी। क्रमांक/909/अमित

संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी के मुख्य आतिथ्य में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय कोदाभाट कांकेर में प्रवेश उत्सव मनाया गया। संसदीय सचिव श्री शोरी ने दिव्यांगजनों का समाज में समान अवसर एवं सहभागिता पर जोर देते हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही तथा जीवन में संघर्षों से हार नहीं मानते हुए कर्तव्य पथ पर चलने की राह दिखाई। दिव्यांग बच्चों ने इस अवसर पर स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। संसदीय सचिव श्री शोरी ने बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा गणवेश, पाठ्यक्रम वितरण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के तहत संस्था परिसर में पौधा रोपण भी किया गया एवं शाला परिवार को संवेदनशील से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर झमित करियाम, वार्ड पंच गोदावरी यादव, ग्राम पटेल भागीरथी पटेल, मुकेश्वरी नाग, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल, संस्था अधीक्षक क्षमा शर्मा, संकुल समन्वयक महेन्द्र मंडावी, प्रधान अध्यापक श्री नेताम एवं रामटेके उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *