मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से बलौदाबाजार भाटापारा निवासी देवा केसरवानी पिता शंकर केसरवानी के लिए 5 लाख रूपये स्वेच्छानुदान से दिया है। उक्त राशि देवा केसरवानी के गंभीर दिल के आपरेशन (हृदय संबधित) उपचार हेतु प्रदान किया गया है। आज कलेक्टर दीपक सोनी ने देवा केसरवानी को स्वेच्छानुदान की 5 लाख रूपये का चेक भेंट किया. स्वेच्छानुदान से राशि मिलने पर देवा केसरवानी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार आभार जताया है।
Digital For You