श्री राम लला के दर्शन हेतु अयोध्या धाम तथा बाबा विश्वनाथ के पावनधाम काशी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को रवाना हुआ। न्यायालय चौक से बसों में सवार 53 श्रद्धालुओं को नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेंडी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रवाना हो रहे सभी यात्रियों को इस अवसर पर यात्रा की शुभकामनाएं दी गई। यात्रियों ने भी सावन माह की प्रथम तिथि से प्रारंभ हो रहे इस यात्रा पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Digital For You