बिलासपुर : योग हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा: संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह

नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बहतराई इंडोर स्टेडियम में किया गया सामूहिक योगाभ्यास

हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

विकासखण्ड मुख्यालयों सहित गांवों में भी मनाया गया योग दिवस

नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्साह एवं खुशी के माहौल में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन बहतराई इंडोर स्टेडियम में हुआ। एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम एवं हर घर आंगन योग संदेश पर केंद्रित यह कार्यक्रम संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री अंकित गौरहा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, संभागायुक्त श्री भीम सिंह, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, श्री विजय केशरवानी ने भी योगाभ्यास किया। हजारों की संख्या में बच्चों एवं नागरिकों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी दीदी मंजू सहित सात से अधिक योग प्रशिक्षकों, योगाचार्याें के मागदर्शन में प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, ताड़ासन, वक्रासन, प्राणायाम जैसे अनुलोम विलोम, कपालभाति, भुजंगासन, भ्रामरी जैसे आसानों का अभ्यास एवं ध्यान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *