स्वस्थ, तन-मन के लिए जीवन में योग जरूरी: विधायक डॉ. के.के. ध्रुव
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज गुरुकुल खेल परिसर जिमनास्टिक हाल गौरेला में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक डॉ. के. के. ध्रुव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन-मन के लिए योग जरूरी है। योग के फायदे के बारे में हम सभी जानते हैं, हम सब एक हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते और जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा ने कहा कि योग से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें और स्वस्थ रहें। इस साल योग दिवस का थीम ’’एक विश्व एक स्वास्थ्य एवं हर घर आंगन योग’’ है।
कार्यक्रम में योग मास्टर श्रीमती स्वप्निल पवार एवं श्री पवन कश्यप ने मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए योग से स्वस्थ्य जीवन के लिए विभिन्न कलाओं-आसनों का योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसका आयोजन जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
सामूहिक योग कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, सरपंच ग्राम पंचायत सेमरा श्रीमती गजमती भानु, अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, परियोजना निदेशक जिला पंचायत श्री आर के खूंटे, सहायक संचालक समाज कल्याण श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।