वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय टीम को हाल फिलहाल कोई भी टेस्ट नहीं खेलना है, फिर सीधे दिसंबर में टेस्ट सीरीज होगी। क्योंकि इस बीच एशिया कप और विश्व कप भी होना है, जो इस साल वनडे फॉर्मेट पर खेले जाएंगे। माना जाना चाहिए कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद भी अभी टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगी, लेकिन दिसंबर तक ये रहेगी, इस पर पक्के तौर पर कुछ भी कहना अभी मुश्किल है। वैसे नया टेस्ट कप्तान कौन बनेगा, इसको लेकर कई नाम अभी फिजाओं में हैं। रोहित शर्मा अभी कितने दिन और टेस्ट खेलेंगे, इस पर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली जरूर आने वाले कुछ साल टेस्ट खेलते रह सकते हैं। लेकिन जिस तरह से विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी है, उससे नहीं लगता कि वे आगे कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से संभलेंगे। इसके बाद जो नाम सबसे ज्यादा उभरकर सामने आता है, वो अजिंक्य रहाणे का है। उनका टेस्ट में कप्तानी का रिकॉर्ड भी अच्छा है। ऐसे में कप्तानी के दावेदार बनकर उभरे हैं, लेकिन बीसीसीआई उनको लेकर क्या सोचता है, ये देखना होगा।
Digital For You