दिल्ली एनसीआर में दिखा बिपरजॉय का असर

दिल्ली एनसीआर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिला है। दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है। इसके बाद से यहां का मौसम सुहाना बना हुआ है।

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिली है। दिल्ली एनसीआर में चक्रवात बिपरजॉय के कारण आज तेज बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। सुबह के वक्त जहां तेज धूप निकली हुई थी। वहीं जैसे-जैसे दिन ढलने लगा वैसे-वैसे मौसम में बदलाव देखने को मिला। इस बीच दोपहर 2।54 बजे के लगभग तेज बारिश देखने को मिली। दिल्ली एनसीआर में हुई इस बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया और हवा में ठंढक घुल गई।

दिल्ली एनसीआर में बारिश

भारतीय मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, अक्षरधाम, इंडिया गेट व इसके आसपास के इलकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश शुरू हुई। इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश देखने को मिली। वहीं संभावना जताई जा रही है कि मानेसर जहांगीराबाद में अनूपशहर, मानेसर, अलीगढ़, इगलास में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बिपरजॉय के कारण अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *