आनंद महिंद्रा ने शेयर किया माउंट एवरेस्ट के टॉप से दिखने वाला नजारा

आनंद महिंद्रा ने माउंट एवरेस्ट के टॉप व्यू का एक दिलचस्प वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो माउंट एवरेस्ट के टॉप को ऊपर से दिखा रहा है, जिसे देखना वाकई एक गजब का अनुभव है.

दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर होने का तमगा पाने वाले माउंट एवरेस्ट की लोग जब कल्पना करते हैं, तो उनके जेहन में उसकी ऊंचाई छा जाती है. यूं तो कई लोग माउंट एवरेस्ट के शिखर को छू चुके हैं, लेकिन आमतौर पर उसके टॉप से क्या दिखता होगा, आम आदमी बस इसकी कल्पना ही कर सकता है, लेकिन अब ये कल्पना साकार हो चुकी है. दरअसल, हाल ही में आनंद महिंद्रा ने माउंट एवरेस्ट के टॉप व्यू के एक दिलचस्प वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो माउंट एवरेस्ट के टॉप को ऊपर से दिखा रहा है, जिसे देखना वाकई एक गजब का अनुभव है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को माउंट एवरेस्ट के सबसे ऊंचे शिखर के टॉप से 360 व्यू से बनाया गया है और यहां से दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर का शानदार नजारा देखकर लोग हैरान हो गए हैं. टॉप व्यू के 360 डिग्री वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कुछ हिम्मती पर्वतारोही यहां टिके हैं और यहां से धरती का भी अनोखा नजारा देख रहे हैं. बगल में सूरज दिख रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘द टॉप ऑफ माउंट एवरेस्ट . देट फ्राइडे फीलिंग डन टुडे देट पुट यू ऑन द समिट.’ इस वीडियो का क्रेडिट रेनमेकर 1973 को दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *