इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. जीत के लिए मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. और उसका पहला विकेट प्रचंड फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र (9) के रूप में जल्द ही आउट हो गया. दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (45) ने अच्छा योगदान दिया, लेकिन यहां से कप्तान केन विलियमसन (78) और डारेल मिशेल (89) ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 156 जोड़कर टीम की जीत की हैट्रिक जड़ दी. कीवियों ने इन दोनों के प्रदर्शन की बदौलत यह लक्ष्य 42.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया. मुस्तिफजुर रहमान और शाकिब-अल-हसन को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
Digital For You