दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमैंट कमीशन ( CAQM) से रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए क्या कदम उठाए गए है. दरअसल एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से दखल की मांग की है. सर्दी के मौसम में प्रदूषण से बढ़ते स्तर का मामला कोर्ट के सामने रखते हुए कमीशन से रिपोर्ट तलब करने की मांग की थी.
उन्होंने कहा कि पराली जलाने से भी प्रदूषण बढ़ रहा है, ये मामला CAQM के पास है और वो मुद्दों से निपट रहा है. जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने कहा कि एमिक्स क्यूरी ने सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण की गंभीर समस्या को सामने रखा है. पराली जलाने समेत सारे मुद्दे CAQM को पास हैं. इसलिए CAQM इस मामले में जल्द ही एक रिपोर्ट दाखिल करे और बताए कि राजधानी व आसपास प्रदूषण रोकने के लिए क्या उपाय किए गए हैं. अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी.