रूस-यूक्रेन युद्ध की आग लगातार धधकते रहने के बीच एक और युद्ध अब दुनिया को झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। हमास के उग्रवादियों ने इजरायल पर एक साथ 5000 रॉकेट दागने के साथ ही अब तक का सबसे भीषण हमला किया है। इजरायल आर्मी के अनुसार हमास ने युद्ध छेड़ दिया है। भारी संख्या में फिलिस्तीनियों ने इजरायल में घुसपैठ कर ली है। इसके बाद इजरायल की सेना बौखला गई है। जवाब कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पट्टी क्षेत्र में भीषण बमबारी शुरू कर दी है। अभी दोनों तरफ से मौतों की संख्या का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि हमले में बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढहती देखी जा सकती हैं। काले धुएं के गुबार गाजा पट्टी और इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में छाये देखे जा सकते हैं।
हमास के हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस युद्ध में ‘‘इजराइल जीतेगा।’’ तेल अवीव में इजराइली सैन्य मुख्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल में रॉकेट हमला करके ‘‘बड़ी गलती की है।’’ गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह हमास और इजराइल के बीच वर्षों में सबसे गंभीर तनाव में से एक में, हमास के बंदूकधारियों ने कई स्थानों पर सीमा पार कर इजराइल में घुसपैठ की। गैलेंट ने कहा, ‘‘इजराइल इस युद्ध में जीत हासिल करेगा।’