चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 के जैवलिन थ्रो फाइनल मुकाबले में भारत को दो मेडल मिले। इस इवेंट में जहां भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं भारत के ही किशोर कुमार जेना सिल्वर जीतने में कामयाब रहे। बता दें कि नीरज का ये लगातार दूसरा एशियन गेम्स गोल्ड मेडल था। वहीं किशोर ने भी अपना पर्सनल बेस्ट निकालते हुए सिल्वर पर कब्जा किया। इन दोनों खिलाड़ियों के मेडल के चलते अब एशियन गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 80 पहुंच चुकी है।
नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स के जैवलिन थ्रो फाइनल के पहले राउंड से ही सबसे आगे रहे। इस इवेंट में नीरज का पहला थ्रो टैकनिकल दिक्कतों के चलते काउंट नहीं हुआ। जिसके बाद ये थ्रो नीरजन ने फिर से लिया और 82.38 की दूरी तय की। वहीं इसी इवेंट में भारत के किशोर कुमार जेना ने अपना पहला थ्रो 81.26 मीटर फेंका। वहपहले राउंड में दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा दूसरे राउंड में नीरज 84.49 मीटर फेंकने में कामयाब रहे। जोकि उनके पहले थ्रो से भी काफी आगे था। वहीं जेना की बात करें तो 79.76 मीटर थ्रो फेंक पाए।