वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
महासमुंद,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले वासियों को 145 करोड़ 33 लाख रुपए लागत के 83 विकास कार्यां की सौगात दी। आज उन्होंने अपने निवास कार्यालय रायपुर से वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में जिले को यह महत्वपूर्ण सौगात दी। भूमिपूजन अंतर्गत 97 करोड़ रूपए लागत के 22 कार्य एवं लोकार्पण कार्य अंतर्गत 47 करोड़ 70 लाख रुपए के 61 कार्य शामिल है। आज यहां वर्चुअल कार्यक्रम में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, जल संसाधन, सीएमओ एवं निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।
लोकार्पण कार्यक्रम अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 3 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 22 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 30 कार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के 6 कार्य शामिल है। इसी तरह भूमि पूजन अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 13 कार्य, जिल संसाधन विभाग के 2 एवं नगरीय निकाय के 7 कार्य शामिल है। महत्वपूर्ण कार्यों में बसना के नौगुड़ी व सरायपाली के सिंघोड़ा में हाई स्कूल भवन निर्माण, बागबाहरा में नवीन विश्राम गृह निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 22 सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन अंतर्गत 30 गांवों में हर घर जल योजना, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में ब्लड बैंक की स्थापना, बागबाहरा में 10 बेड आइसोलेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में 20 बेड आइसोलेशन, उप स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया एवं तोरेसिंहा में भवन तथा आयुष पाली क्लिनिक निर्माण शामिल है। इसी तरह जिन महत्वपूर्ण कार्यां का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया उनमें लोक निर्माण विभाग अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, महासमुंद में क्लास रूम व बाउंड्री वॉल, मेन गेट, स्टेडियम उन्नयन कार्य, ग्राम बावनकेरा से रामा डबरी मार्ग निर्माण, महासमुंद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का पहुंच मार्ग सहित पुल-पुलिया निर्माण शामिल है। नगरीय निकाय महासमुंद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में 12 सीसी नाली निर्माण व 15 सीसी रोड निर्माण कार्य व 4 सुलभ शौचालय निर्माण कार्य शामिल है।