बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू ने अपने बच्चों के साथ अपना 76वां जन्मदिन मनाया. बेटे तेजस्वी यादव और बेटी रोहिणी यादव ने रात को ही जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट की और पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक और अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है. बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू ने अपने बच्चों के साथ अपना 76वां जन्मदिन मनाया. बेटे तेजस्वी यादव और बेटी रोहिणी यादव ने रात को ही जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट की और पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों में लालू यादव अपने नातियों से घिरे केक काटते दिख रहे हैं. तस्वीर में पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती, रोहिणी अचार्य, बहू राजश्री समेत अन्य दिख रहे हैं. वहीं, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वीडियो कॉल करके पिता को जन्मदिन की बधाई दी है.