भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज जारी है। पहला मैच आज मोहली में है। इसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथ में है। इस बीच आज ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 276 रन बनाकर ही आउट हो गई। लेकिन मैच में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया, वो मोहम्मद शमी रहे। उन्होंने अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की नाम में दम कर दिया और शुरुआत से लेकर आखिर तक जमकर कहर बरपाया।
मोहम्मद शमी का बेस्ट प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने अपने दस ओवर के कोटे में 51 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह भेजा। इसमें सभी बड़े और दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे। ये दूसरी बार है, जब मोहम्मद शमी ने वनडे में पांच विकेट लिए हों, लेकिन इस बार रन पिछली बार से भी कम दिए हैं, इसलिए ये उनका बेस्ट प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 69 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा थौ ये मैच साल 2019 में खेला गया था।