राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ महिला आरक्षण बिल

नई दिल्ली: लोकसभा में ऐतिहासिक मतों के बाद पास होने के बाद महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से भी ऐतिहासिक मतों से पास हो गया है। उच्च सदन से पास होनेके बाद अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। इस बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह विधेयक कानून का रूप ले लेगा। वोटिंग के दौरान पहले चरण में बिल के समर्थन में 171 वोट पड़े। वहीं इस दौरान बिल के खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़े। वहीं दूसरे चरण में इस बिल के समर्थन में 215 वोट पड़े और के भी सांसद ने इस बिल का विरोध नहीं किया।

वहीं इससे पहले राज्यसभा में बिल पर चल रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ”इस बिल से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा। सभी सदस्यों और राजनीतिक दलों ने महिलाओं को सशक्त बनाने और ‘नारी शक्ति’ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आइए देश को एक मजबूत संदेश दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *