चीन ने सीमा पर भेजे 103 फाइटर जेट, ताइवान ने जताई चिंता, जारी हुआ अलर्ट

China-Taiwan: चीन और ताइवान में हाल के समय में तनाव काफी बढ़ गया है। ताइवान के उपराष्ट्रपति पिछले दिनों अमेरिका रुके, इसके बाद से ही चीन की भौहें तनी हुई हैं। चीन ने ताइवान की हवाई सीमा पर अपने फाइटर जेट भेजकर अपने कुत्सित इरादे जाहिर किए हैं। अमेरिका और पश्चिमी देशों की एकता के बीच वैश्विक कूटनीति में चीन अब अपने को अलग थलग महसूस करने लगा है। जी20 में भारत ​तेजी से विश्व के पटल पर उभर कर आया, इसके विपरीत चीन अलग थलग दिखाई दिया। इसी बीच अमेरिका जो लगातार ताइवान के पक्ष में मजबूती से खड़ा है। ऐसे में चीन द्वारा आक्रामकता दिखाते हुए एक दो नहीं, बल्कि 103 फाइटर जेट ताइवान की हवाई सीमा के करीब भेजना ‘खतरनाक’ माना जा रहा है। संभावित हमले को देखते हुए ताइवान ने अलर्ट जारी कर दिया है। इससे एक बार फिर लग रहा है कि कहीं जंग न शुरू हो जाए।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि चीन ने बीते 24 घंटे में अपनी सैन्य गतिविधियों में काफी इजाफा किया है। इस दौरान ताइवान ने हवाई सीमा के करीब चीन के 103 फाइटर जेट्स का पता लगाया। ताइवान को डराने के लिए हाल के समय में चीन लगातार हरकतें कर रहा है। इस बार 103 फाइटर जेट भेजकर ताइवान पर दबाव बनाया है। बताया गया है कि चीन ने यह हरकत 17 सितंबर से 18 सितंबर के बीच की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *