एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया एशिया कप में अभी कर एक भी मैच नहीं हारी है। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जोकि टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे संकेत हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वनडे एशिया कप का फाइनल खेलने जा रही है। ऐसे में आइए एक नजर उन तीन खिलाड़ियों पर डालते हैं जिन्होंने इस साल के एशिया कप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में काफी मदद की है।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में जगह बना सकती है। इस मैच की बात करें तो भारत ने 213 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव इस मैच में भी टीम इंडिया की जीत के हीरो बने। सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए थे और अब आज उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।