यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की का शनिवार को स्वीडन का दौरा करना भारी पड़ गया है। जेलेंस्की स्वीडन में रूस के खिलाफ समर्थन और हथियार जुटाने स्टाकहोम गए थे। मगर इधर रूस ने उत्तरी यूक्रेन में बड़ा मिसाइल हमला करके कड़ा संदेश दिया है। वहीं, यूक्रेन के एक उत्तरी शहर पर मिसाइल हमले में 7 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। स्वीडन की सरकार ने कहा कि जेलेंस्की स्टॉकहोम से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम में स्थित हार्पसुंड में अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह क्षेत्र के एक महल में स्वीडन के राजा कार्ल 16वें गुस्ताफ और रानी सिल्विया से भी मुलाकात करेंगे। स्वीडन ने रूस के खिलाफ युद्ध में हथियारों और अन्य सहायता के साथ यूक्रेन का समर्थन करने के लिए सैन्य गुटनिरपेक्षता की अपनी दीर्घकालिक नीति को त्याग दिया।
सरकार का कहना है कि स्वीडन ने यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में 1.7 अरब यूरो प्रदान किये। इसने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सदस्यता के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन अभी भी गठबंधन में शामिल होने का इंतजार कर रहा है। यूक्रेन के गृहमंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि शनिवार को चेर्निहाइव प्रांत की राजधानी चेर्निहाइव के सिटी सेंटर में एक रूसी मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हो गए। मृतकों में छह वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जबकि घायलों में 12 बच्चे शामिल हैं। जेलेंस्की ने हमले की निंदा की और कहा कि इसमें एक विश्वविद्यालय सहित कई इमारतों को निशाना बनाया गया।