बिग बॉस ओटीटी 2 अपने अंत पड़ाव पर पहुंच गया है. कल यानी 14 अगस्त को बिग बॉस का फिनाले है. एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे इस बार के पांच फाइनलिस्ट हैं. इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर कौन बनेगा इस बात को लेकर अभी से ढेरों अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच शो के ग्रैंड फिनाले को धमाकेदार बनाने की भी पूरी तैयारी चल रही है. ऐसे में खबर आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी के मंच पर धूम मचाने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी आ सकते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में आएंगे शाहरुख और दीपिका
जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक ग्रैंड फिनाले को और भी ग्रैंड बनाने के लिए सलमान के साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी स्टेज शेयर करते दिखेंगे. ये स्टार जोड़ी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का प्रमोशन करने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के साथ मिलकर दीपिका-शाहरुख फिनाले वाले दिन जमकर मस्ती करने वाले हैं. इसके साथ ही फिनाले में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को प्रमोट करने पहुंचेंगे.