IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 9 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रन बनाए। टेस्ट फॉर्मेट के बाद जायसवाल ने टी20 में भी अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच जायसवाल ने अपनी इस कमाल की पारी पर एक बड़ा बयान दिया है।
यशस्वी जायसवाल ने कहा के यह अभी शुरुआत है और उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह कल के लिए तैयार रहें। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले 21 वर्षीय जायसवाल ने भारत की तरफ से अपने डेब्यू टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक जड़ा और फिर अर्धशतक बनाया। जायसवाल को इसके बाद जब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए। यह उनका सबसे टी20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल दूसरा मैच था।