भारत ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी

WTC Final IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया का यह लगातार दूसरा फाइनल है, वहीं कंगारू टीम पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। रोहित शर्मा के सामने भारतीय फैंस की 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार की उम्मीदें हैं। वहीं पैट कमिंस भी टीम को अपनी कप्तानी में पहला बड़ा टाइटल जिताना चाहेंगे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ओवल की पिच की बात करें तो यहां कि पिच में इंग्लैंड की परंपरागत परिस्थितियों के अनुसार उछाल होता है। वहीं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा कि वह चार पेसर और एक स्पिनर के साथ उतरे हैं।

दोनों टीमों की Playing 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *