‘दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण कर्नाटक में बाढ़ का खतरा है और भारी बारिश के बाद कई छोटी नदियां उफान पर हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने नौ जिलों बेलगावी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, हावेरी, हासन, शिवमोगा, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और कोडागु में आज स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की गई. मौसम विभाग ने तीन तटीय जिलों उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
विभाग ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में अस्थायी रूप से बाधित होने, यातायात जाम होने और ‘कच्ची’ एवं असुरक्षित संरचनाओं को नुकसान होने की आशंका है.
विभाग के अनुसार चिक्कमगलुरु, कोडागु, शिमोगा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ की घोषणा की गई है, जबकि बेलगावी, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा और हासन के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.