मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज हरेली तिहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नवागांव में “महात्मा गाँधी ग्रामीण ओद्योगिक पार्क” के स्टाल का भ्रमण कर रीपा उत्पादों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने रीपा में कार्य करने वाले विभिन्न संस्थानों गणेशा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, होमेवेरी-सेवा गुडी और अल्दुरा विगोर जैसे संस्थाओ को अनुबंध का वितरण किया। साथ ही सेवा गुड़ी एप का शुभारम्भ किया। उन्होंने रायपुर रीपा में निर्मित उत्पाद के कैटलॉग का विमोचन भी गया। रीपा में जुड़े पाल समाज के लोगों द्वारा बनायी गयी भेड़ के उन की कम्बल मुख्यमंत्री को भेट की गयी।
Digital For You