छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कवर्धा में ब्राम्हण समाज के जिला अध्यक्ष स्व. चंद्रिका प्रसाद चौबे के निवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट मुलाकात की। उन्होंने श्री संदीप चौबे के पिता जी स्व. चंद्रिका प्रसाद चौबे के आकास्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। आज उनका तेरहवीं कार्य्रकम था। इस दौरान मंत्री श्री अकबर चौबे परिवार के सभी सदस्यों का कुशलक्षेप पूछा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा अगम अनंत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री कलीम खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद श्री अशोक सिंह, नरेन्द्र देवांगन, मोहित महेश्वरी, श्री संजय लांझी, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, दलजीत पाहुजा, पार्षदगण, एल्डरमेन सहित समाज के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Digital For You