यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करेंगे। इससे टीम इंडिया को एक बार फिर नई ओपनिंग जोड़ी मिल जाएगी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने चार साल पहले वेस्टइंडीज का दौरा किया था तब टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। साल 2019 में भारतीय टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की हार को भुलाते हुए एक नई शुरुआत करना चाहेगी। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। टीम इंडिया की पिछले 13 मैचों में ये सांतवीं ओपनिंग जोड़ी होगी।