छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारक जिनकी फौत/मृत्यु हो चुकी है, के वारिसानों का नामांतरण की कार्यवाही किया जाना प्रावधानित है। अतः ऐसे व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारक जिनकी फौत (मृत्यु) हो चुकी है, के वारिसान उक्त वनाधिकार पत्र का नामान्तरण अपने नाम पर कराने हेतु वनाधिकार पत्र एवं संबंधित अभिलेखों जैसे आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, वंशवृक्ष आदि सहित प्रति सप्ताह गुरुवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर कोर्ट में समय 02ः00 बजे अपरान्ह उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Digital For You