राज्य में कौशल विकास के प्रति प्रतिबद्धता के तहत 14 से 30 अक्टूबर 2024 तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस कौशल पखवाड़े का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न व्यावसायिक कौशल में प्रशिक्षित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।
कौशल पखवाड़े की गतिविधियाँ विभिन्न विकासखण्डों में आयोजित की जा रही है, जिसमें 14 अक्टूबर को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में कार्यक्रम की शुरुआत के साथ 15 अक्टूबर को आईटीआई फरसगांव, 16 अक्टूबर को आईटीआई माकड़ी, 17 अक्टूबर को आईटीआई विश्रामपुरी, और 18 अक्टूबर को आईटीआई बड़ेराजपुर में प्रशिक्षण सत्र होंगे। इसके अतिरिक्त 22 अक्टूबर को आईटीआई मर्दापाल, 23 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन बड़ेडोंगर, 24 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन अमरावती, 25 अक्टूबर को आईटीआई धनोरा और 29 अक्टूबर को आई.टी.आई. केशकाल में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिले के युवाओं से अपील की गयी है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनें और अपनी क्षमता को पहचानें और कौशल पखवाड़े में भाग लेकर अपने कौशल को विकसित कर रोजगार के नए अवसरों का लाभ उठाएं।
Digital For You