रायपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बाज़ार टैक्स (दान-गादी) वसूली कर दीदियाँ बनेगी लखपति
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् जिला मुख्यालय सुकमा से लगभग 12 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत केरलापाल में बिहान योजना की शेरावाली माँ स्व-सहायता समूह की 10 दीदियो को बाज़ार टैक्स वसूली, साफ़-सफ़ाई, एवं देखरेख करने हेतु पंचायत द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीदियाँ परिक्रामी निधि, सामुदायिक निवेश कोश और बैंक लिंकेज…