आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिला कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 मई आयोजित कर 25 जुलाई 2024 केा मैरिट सूची जारी किया गया। जारी मैरिट सूची के आधार पर विद्यालय आबंटन के लिए विद्यार्थियों की काउंसलिंग 05 एवं 07 अगस्त 2024 को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 04:00 बजे तक जिला पंचायत कोरिया के आडिटोरियम में आयोजित की गई है। सहायक आयुक्त ने चयनित विद्यार्थी एवं उनके पालक को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर काउंसलिंग में शामिल होने कहा है।
Digital For You