अम्बिकापुर : जनदर्शन में पहुंचे लखनपुर के पंडित दास आए तो थे असाक्षर, पर जनदर्शन से लौटे अपना नाम लिखना सीखकर
कलेक्टर ने उल्लास साक्षरता की दी जानकारी, प्रोत्साहन पर आवेदक ने सीखा लिखना, अंगूठा लगाने के बजाय हस्ताक्षर कर दिया अपना आवेदन अम्बिकापुर 16 जुलाई 2024 कलेक्टर सरगुजा श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में प्रति मंगलवार समयसीमा के बैठक के बाद कलेक्टर जनदर्शन आयोजित किया जाता है। कलेक्टर जनदर्शन में फरियादी अपने आवेदन लेकर पहुंचते…