Mohammad Kaif chose India perfect playing 11 for T20 World cup 2024: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज आज (01 जून) से हो रहा है. हालांकि, टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ है. टीम इंडिया अहम मुकाबलों में किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी यह एक बड़ा सवाल है. क्योंकि टूर्नामेंट के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी एक बढ़कर एक हैं और अपने दिन पर अकेले मैच जिताने का दम रखते हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस समस्या को कुछ हद तक सुलझाने की कोशिश की है.
43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘गेम प्लान’ शो में बातचीत करते हुए अपने परफेक्ट प्लेइंग 11 का ऐलान किया है. कैफ ने टूर्नामेंट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बतौर सलामी बल्लेबाज कैप्टन रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को शामिल किया है. जायसवाल का बल्ला आईपीएल के दौरान जमकर चला था. शायद यही वजह है कि उन्होंने रोहित के साथी बल्लेबाज के रूप में उन्हें चुना है.
इसके अलावा मध्यक्रम की जिम्मेदारी उन्होंने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रखी है. कोहली आईपीएल 2024 में सर्वोच्च स्कोरर थे. वहीं चोट से वापसी करने के बाद सूर्यकुमार यादव भी अच्छे लय में नजर आ रहे थे.
पूर्व क्रिकेटर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को अपनी टीम में रखा है. पंत चोट से वापसी करने के बाद आईपीएल में अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे. इसके अलावा उन्होंने टीम में 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी है. यह खिलाड़ी हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं.
कैफ ने अपनी टीम में 2 विकेटटेकर तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. यह कोई और नहीं बल्कि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह हैं. वहीं प्रमुख स्पिनर के तौर पर उन्होंने अपनी टीम में चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को चुना है.
मोहम्मद कैफ की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.