9 महीने पेट में पाला, एक पल में आग ने छीना : उन 6 मां का दर्द जिन्होंने खो दिए घर के ‘चिराग’
अपने बच्चे की पहली किलकारी किसी भी माता-पिता के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है, लेकिन विवेक विहार इलाके में बेबी केयर सेंटर में लगी आग ने कुछ परिवारों को चिरागों को हमेशा के लिए बुझा दिया. दिल्ली के विवेक विहार (Vivek Vihar) इलाके में एक बेबी केयर सेंटर (Baby Care Center) में आग लगने से…