KKR vs SRH, Rain To Play Spoilsport In IPL Final? आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार (26 मई) को कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें खिताब के लिए शाम 7.30 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. अहम मुकाबले से पूर्व क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फाइनल मुकाबले पर तूफान ‘रेमल’ का खतरा मंडरा रहा है.
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव वाला सिस्टम एक भयंकर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. फिलहाल ये चेन्नई से 1500 किमी पूर्व में स्थित है. हालांकि, इसकी वजह से चेन्नई में तापमान के ऊपर थोड़ा बहुत असर पड़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान चेन्नई में बादलों का आना जाना लगा रहेगा. इस दौरान बारिश होने की भी संभावना बन रही है. अगर फाइनल मुकाबले में बारिश की वजह से खेल में खलल पड़ती है तो इसके लिए बोर्ड ने रिजर्व डे रखा है.
बारिश लगातार रिजर्व डे के दिन भी होती रही तो फाइनल मुकाबला रद्द घोषित कर दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. इसके पीछे की मुख्य वजह केकेआर की टीम का लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन है.
26 मई को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल पहुंच सकता है तूफान!IMD के मुताबिक भयंकर चक्रवाती तूफान के 26 मई को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तक पहुंचने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई या तमिलनाडु के अन्य हिस्सों पर इसके असर की बेहद कम संभावना जताई जा रही है.