फर्ज पहले! चुनाव प्रचार रोककर इमरजेंसी में भर्ती महिला की सर्जरी करने पहुंची डॉक्टर उम्मीदवार
टीडीपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहीं गोट्टीपति लक्ष्मी एक डॉक्टर हैं, वे दारसी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. हैदराबाद: राजनीतिक शपथ लेने की आकांक्षा पूरी करने की कोशिशों से पहले से एक डॉक्टर ने अपनी पेशेवर शपथ का ध्यान रखते हुए एक महिला की मदद की. आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक…