ENG Vs SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी है। उसे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवरों में 156 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद माना कि टूर्नामेंट उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में 10 टीम के बीच नौवें स्थान पर चल रही है। बटलर ने कहा कि यह बेहद कड़ा और निराशाजनक टूर्नामेंट रहा है। मैं खुद से और सभी खिलाड़ी निराश हैं कि वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस समय इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास काफी अनुभवी क्रिकेटर हैं, आत्मविश्वास से भरे। आप रातों रात खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते, आप रातों रात खराब टीम नहीं बन जाते। मुझे लगता है कि यही सबसे बड़ी हताशा है कि हम अब तक अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए और इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *