थलपति विजय की ‘लियो’ ने वर्ल्डवाइड अब इस ऑस्कर विनिंग फिल्म को दी जबरदस्त टक्कर

बॉलीवुड में जहां सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्मों ने गदर मचा रखी है। वहीं साउथ की फिल्में भी वर्ल्डवाइड धुआंधार कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर थलपति विजय की एक्शन फिल्म ‘लियो’ ने तहलका मचा दिया। साउथ के फेमस फिल्ममेकर लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ ने  शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद अब वर्ल्डवाइड लियोनार्डो डि कैप्रियो की फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ को भी जबरदस्त कलेक्शन कर पछाड़ दिया है। ‘लियो’ ने  पांच दिन में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर नया इतिहास रच दिया है।

लियो ने किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून को पछाड़

थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ का वर्ल्डवाइड भी जलवा देखने को मिला रहा है। फिल्म भारत में ही नहीं नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी धुआंधार कमाई करने में लगी हुई है। इस फिल्म के पांचवे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है। पांचवे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ऑस्कर अवॉर्ड विनर लियोनार्डो डि-कैप्रियो की फिल्म को भी लियो ने पछाड़ दिया है।

लियो का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बीते दिनों रिलीज हुई लियोनार्डो डि कैप्रियो की फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ को ‘लियो’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे कर दिया है। इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ रुपये हो चुकी है। वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेसी की फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ ने वर्ल्डवाइड 44 मिलियन डॉलर यानी 365 करोड़ रुपयों की कमाई की है। वहीं लियो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 48.5 मिलियन डॉलर यानी 400 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *