खेसारीलाल यादव की संघर्ष 2 का ट्रेलर आया सामने

SANGHARSH 2 OFFICIAL TRAILER NEW: फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव फिल्म ‘संघर्ष 2’ का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें देशभक्ति का जज़्बा साफ साफ नजर आ रहा है. यह फिल्म 20 अक्टूबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जाएगी. उसके एक सप्ताह पहले ही फिल्म एक और ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, हर किसी के लिए सरप्राइज है. यह ट्रेलर देखने से फिल्म संघर्ष2 के प्रति उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है. ट्रेलर में काफी कुछ नया देखने को मिला है. फिल्म डायरेक्टर पराग पाटिल का डायरेक्शन काबिले तारीफ़ है. खेसारी लाल यादव और उनकी बेटी कृति यादव का एक साथ बोला गया डायलॉग दिल को छू रहा है. विनीत विशाल का खल अभिनय और संवाद का अलग ही अट्रैक्शन है. मेघा श्री और माही श्रीवास्तव इस फ़िल्म से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाली हैं.

गौरतलब है कि बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘संघर्ष 2’ में खेसारीलाल यादव, मेघाश्री और माही श्रीवास्तव के जबरदस्त किरदार देखने को मिलेंगे. फिल्म में खेसारी का किरदार एक दो नहीं बल्कि कई खलनायकों से लोहा लेते दिखाई देगा. संघर्ष-2 एक बिग बजट की फिल्म है. दुर्गा पूजा के दिन यह फिल्म रिलीज होगी.  वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी की प्रस्तुत इस फिल्म संघर्ष-2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *