एक तरफ जहां देश में क्रिकेट फैंस पर वनडे वर्ल्ड कप का खुमार देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है। घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में पंजाब की टीम ने आंध्रा के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवरों में 275 रनों का स्कोर बनाने के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इस मैच में पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी अभिषेक शर्मा ने खेली जिन्होंने 112 रन बनाए।
पंजाब की पारी में लगे कुल 22 छक्के
महेंद्र सिंह धोनी के गढ़ रांची में पंजाब और आंध्रा के बीच टूर्नामेंट का ग्रुप-सी के मुकाबले में पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद ओपनिंग में उतरे अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 93 रनों की तेज साझेदारी देखने को मिली। प्रभसिमरन के 24 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद अभिषेक को नमन धीर का साथ मिला और दोनों ने रन बनाने की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया। इसी बीच अभिषेक ने अपना शतक सिर्फ 42 गेंदों में ही पूरा कर लिया।
अभिषेक शर्मा ने 51 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से कुल 112 रनों की पारी खेली। वहीं आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे अनमोलप्रीत सिंह ने 300 के अधिक स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 26 गेंदों में 87 रनों की विस्फोटक पारी खेल दी जिसमें कुल 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे। पंजाब की पारी जब 20 ओवरों में खत्म हुई तो टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना दिए थे। पंजाब ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 22 छक्के लगाए।