अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
बुमराह ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 19 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (49) और उपकप्तान शादाब खान (2) को बोल्ड किया। रिजवान 34वें और शादाब 36वें ओवर में पवेलियन लौटे। इस तरह जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। अब वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के नाम 26 विकेट हो चुके हैं।