WC 2023: अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का महामुकाबला 14 अक्टूबर यानी शनिवार को खेला जाना है. इस मैच पर दोनों देशों के करोड़ों-अरबों क्रिकेट फैंस की नजरें हैं. भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपने अभी तक के दोनों मैच जीते हैं. टीम इंडिया की कमान धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास है जबकि पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) संभाल रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के दौरान गुजरात में अलग-अलग यूनिट के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने, असामाजिक तत्वों और संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है. राज्य के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस बल के 6000 पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), त्वरित कार्यबल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के 5 पहलू होंगे , स्टेडियम और दर्शकों की सुरक्षा, यातायात और पार्किंग का इंतजाम, टीमों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नजर और ये सुनिश्चित करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *