शाहरुख खान की लगातार दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ ‘बैक-टू- बैक’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. इस बीच दर्शकों को किंग खान की एक और अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज का इंतज़ार है. इस बीच पिछले दिनों ऐसी खबरें आईं कि ‘डंकी’ की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. दावा किया गया कि सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ और ‘डंकी’ की रिलीज एक ही दिन हो रही थी और मेकर्स नहीं चाहते थे कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हों, इस वजह से शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज को आगे खिसका दिया गया था.
हाल में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन खबरों को बताते हुए कहा कि डंकी की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ेगी. ये 22 दिसंबर, 2023 को ही रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच खुद किंग खान आगे आए थे और उन्होंने कन्फ़र्म किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ अटकलें हैं. दिलचस्प बात ये है कि सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी इसी दिन रिलीज होगी और ऐसे में दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराना तय हो चुका है.