World Cup 2023: ट्रेंट बोल्ट ने एक साथ तोड़ा ब्रेट ली और वकार यूनुस का रिकॉर्ड

World Cup 2023 के 11वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच  (BAN vs NZ) के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने 45 रन देकर 2 विकेट लिए. इस शानदार गेंदबाजी के दौरान बोल्ट ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. बोल्ट ने अपने वनडे करियर में 200 विकेट (200 ODI wickets for Trent Boult) पूरे कर लिए हैं. बता दें कि बोल्ट वनडे करियर में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर बोल्ट ने ब्रेट ली और वकार यूनुस  को पछाड़ दिया है. बोल्ट ने 107वें मैच में 200 विकेट पूरे किए हैं. वहीं, ब्रेट ली ने वनडे में 200 विकेट 112वें मैच में हासिल किए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के वकार यूनुस ने 118वें मैच में 200 वनडे विकेट पूरे किए थे. वैसे, वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है. स्टार्क ने 102वें मैच में 200 वनडे विकेट पूरे किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *