भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 273 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही। मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक आपस में गले मिलते हुए दिखाई दिए। मैच के बाद नवीन ने कोहली के लिए बड़ी बात कही है।
नवीन ने दिया ये बयान
नवीन उल हक ने मैच के बाद कहा कि मेरे और विराट कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी। मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था। लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था। उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है। कोहली ने उन्हें बीती बातों को पीछे छोड़ने के लिए कहा। कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए। मैंने भी उन्हें जवाब दिया हां ये बाते खत्म हो गई हैं।