अमेरिका के विदेश मंत्री इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे। यहां उन्होंने इजराइल के पीम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान दिया। इस मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि ‘मैं इजराइल के लिए जो संदेश लेकर आया हूं वह यह है- आप अपनी रक्षा करने के लिए अपने आप में काफी मजबूत हो सकते हैं, लेकिन जब तक अमेरिका मौजूद है, आपको ऐसा कभी नहीं करना पड़ेगा। हम हमेशा आपके साथ रहेंगे…।’ अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि ‘हमास की दुष्टता से हम स्तब्ध हैं। हम इजरायली नागरिकों की बहादुरी से भी प्रेरित हुए हैं। इजराइली लोगों की उल्लेखनीय एकजुटता से हम उत्साहित हैं।
Digital For You