नोबेल पुरस्कार के विजेताओं के एलान के सिलसिले में आज इकोनॉमिक्स के नोबेल प्राइज की घोषणा हुई. क्लाउडिया गोल्डिन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा हुई और महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को बेहतर बनाने के लिए उन्हें इस प्राइज के लिए चुना गया है. क्लाउडिया गोल्डिन को अर्थशास्त्र का नोबेल प्राइज वूमेंस लेबर मार्केट के परिणामों को लेकर जानकारी को विकसित करने के लिए मिला है. क्लाउडिया गोल्डिन यह पुरस्कार जीतने वाली केवल तीसरी महिला हैं.
Digital For You