वेब सीरीज ‘ताली’ से लोगों का दिल जीतने का बाद अब सुष्मिता सेन जल्द ही ‘आर्या 3’ के जरिए धमाल मचाने आ रही हैं, जिसका टीजर आज फैंस के सामने आ गया है। टीजर में सुष्मिता सेन का एक्शन अंदाज देख लोगों के होश उड़ रहे हैं। 30 सेकेंड के इस टीजर में पहले तो आपको ‘आर्या’ के पहले और दूसरे पार्ट की कुछ झलक दिखाई देगी। इसके बाद आप सुष्मिता सेन को शरनी बनकर अपने दुश्मनों से तलवार से लड़ते देखेंगे। इस दौरान एक्ट्रेस घायल भी नजर आ रही हैं। तो वहीं एक सीन ऐसा भी आता है जब एक्ट्रेस के सीने में गोली लगती है और वह नीचे फर्श पर गिर जाती है। इसी के साथ एक्ट्रेस की आवाज में बेहतरीन डायलॉग भी सुनाई दे रहे हैं वह कहती है, ‘जिस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी। उसका अंत मुझे ही करना था पर वो अंत ऐसा होगा मैंने सोचा नहीं था।’ इस टीजर को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘आर्या’ का पार्ट 3 पहले और दूसरे पार्ट से भी ज्यादा दमदार होने वाला है।
Digital For You