फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक भारत सरकार ने कनाडा से दर्जनों राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि नई दिल्ली ने ओटावा से कहा है कि उसे 10 अक्टूबर तक लगभग 40 राजनयिकों को वापस लाना होगा। भारत सरकार ने इस पर अभी तक बयान जारी नहीं किया है। फाइनेंशियल टाइम्स ने कहा कि भारत में कनाडा के 62 राजनयिक हैं, भारत ने कहा था कि कनाडा इनकी संख्या 41 तक कम करे।
निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ-ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ होने आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों देशों के संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। भारत में वांटेड आतंकवादी निज्जर की 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
भारत ने ट्रूडो के दावों को सिरे से किया खारिज
ट्रूडो ने कनाडाई संसद में एक बहस के दौरान आरोप लगाया कि कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों को पता चला है कि ‘भारत सरकार के एजेंटों’ ने निज्जर की हत्या को अंजाम दिया। हालांकि, भारत ने ट्रूडो के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है। भारत सरकार ने कहा है कि कनाडा ने निज्जर की हत्या के दावे के समर्थन में अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत उपलब्ध नहीं कराया है।